यह भी पढ़े:- जाने कैसे जोड़े DigiLocker में अपने आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस को

क्या है DIGI YATRA ?

1 दिसंबर को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा (Digi Yatra) की शुरुआत कर दी गयी है। यह एक कॉन्टैक्टलेस प्रोसेस है, जिसमें Facial Recognition Technology (FRT) का इस्तेमाल किया गया है। भारत सरकार DigiYatra की मदद से आपको एक पेपरलेस सेफ ट्रेवल का अच्छा ऑप्शन दे रही है। डिजी यात्रा की मदद से आपके लिए एयरपोर्ट पर एंट्री आसान हो जाएगी। इसके लिए आपको सबसे पहले हवाई अड्डे के ई-गेट पर अपना बार कोड वाला बोर्डिंग पास स्कैन करना होगा, जिसके बाद वहां लगे Facial Recognition की मदद से आपकी पहचान की जाएगी। आपके फेस और आपके डॉक्यूमेंट को वैरिफाई किया जाएगा। इसके बाद आप आसानी से ईगेट के जरिए एयरपोर्ट और सिक्योरिटी चेक से गुजर सकेंगे। 

किस-किस राज्य में उपलब्ध होगी Digi Yatra सर्विस ?

अपने शुरूआती चरण में इस सर्विस को दिल्ली, बेंगलूरु और वाराणसी एयरपोर्ट पर शुरू किया गया है, इसका विस्तार दूसरे चरण में मार्च 2023 तक हैदराबाद, पुणे, विजयवाड़ा और कोलकाता के एयरपोर्ट पर किया जाएगा। यह सुविधा केवल डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए ही उपलब्ध है।

Digi Yatra सर्विस का लाभ कैसे मिलेगा ?

इस नयी सुविधा के इस्तेमाल के लिए आप अपने आधार कार्ड की सहायता से स्वयं को Digi Yatra App पर रजिस्टर कर सकते हैं। एक बार यदि आप Digi Yatra App पर रेजिस्टर्ड हो गए तो आप आसानी से पेपरलेस ट्रेवल कर पाएंगे। कुछ चरणों की मदद से आप Digi Yatra App में अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड या iOS फोन में Digi Yatra App को इनस्टॉल करना है। स्टेप 2: स्टार्टेड(Started) बटन को प्रेस करे और अपने रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को शुरू करें। स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन पेज पर अपने सही मोबाइल नंबर को दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन बटन को दबा दें। स्टेप 4: आपको आपके दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा। उस OTP को आप सामने आई स्क्रीन में दर्ज कीजिए। स्टेप 5: अब स्क्रीन पर दिखा रहे वॉलेट ऑप्शन पर क्लिक कीजिये, उसमें आपको  Identity Creditials का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कीजिये और वहाँ अपने आधार कार्ड को अपलोड कर दीजिये। स्टेप 6: अब अपनी लेटेस्ट तस्वीर को भी उसमें अपलोड कर दीजिये। स्टेप 7: सभी टर्म्स और कंडीशंस को मंज़ूर कीजिये और आप Digi Yatra App पर रेजिस्टर्ड हो जायेंगे। Digi Yatra App पर रजिस्टर्ड होने के बाद आसानी से दिल्ली, बेंगलूरु और वाराणसी एयरपोर्ट पर कॉन्टैक्टलेस और पेपरलेस यात्रा कर पाएंगे। यह भी पढ़े :- Flipkart पर 40,000 में मिल सकता है आपको iPhone 13, जानिए कैसे ?

Δ