इस Jio 5G Phone के बारे में कंपनी ने तो कुछ नहीं कहा है, लेकिन लॉन्च से पहले ही इसके स्पेसिफिकेशन, कीमतें और सारी महत्वपूर्ण जानकारी लीक हो चुकी है। इस किफ़ायती स्मार्टफोन के लिए भी कंपनी Google के साथ साझेदारी कर सकती है और इस फ़ोन के लिए एक नया OS बना सकती है। आइये जानते हैं कि इसमें आपको क्या स्पेसिफिकेशन मिल सकते हैं। ये पढ़ें: भारत में 5G से सम्बंधित सभी जवाब: कितने में हुई 5G स्पेक्ट्रम नीलामी, Jio, Airtel 5G टैरिफ प्लान के दाम, कब मिलेगा 5G नेटवर्क

Jio 5G Phone स्पेसिफिकेशन

सामने आ रही अफवाहों के अनुसार, Jio 5G Phone में 6.5-इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले, साधारण 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है। इस स्मार्टफोन में आपको ओक्टा कोर Snapdragon 480 5G प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम और 32GB की स्टोरेज मिलेगी। फ़ोन में माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ आप स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं। आसार हैं कि इसमें भी आपको JioPhone Next की तरह PragatiOS ही मिले और फ़ोन में Jio की ऐप्स पहले से इन्स्टॉल्ड होंगी।
ये पढ़ें: 200MP कैमरा के साथ Motorola Edge 30 सीरीज़ भारत में 8 सितम्बर को होगी लॉन्च Jio 5G Phone में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 13MP का मुख्य कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल होगा। इसके अलावा फ़ोन में 5000mAh की बैटरी और 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट आने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि फ़ोन के डिज़ाइन को लेकर ये ख़बर है कि कुछ-कुछ JioPhone Next जैसा ही हो सकता है। इसके अलावा इसमें आपको Google Assistant, रीड-अलाउड टेक्स्ट, इंस्टेंट ट्रांसलेशन, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फ़ीचर भी मिलेंगे।

कीमतें

Jio 5G Phone की कीमत भी कंपनी कम-से-कम रखने की ही कोशिश करेगी। पिछले साल के JioPhone की कीमत 6,499 रूपए थी। आसार हैं कि आने वाला Jio का 5G Phone सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा, जिसकी कीमत 10,000 रूपए से कम ही होगी।

Δ