यह भी देखे :- इंतज़ार हुआ खत्म : 7 साल बाद OTT पर रिलीज़ हो रहा है TVF Pitchers Season 2

गोविंदा नाम मेरा

फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही यह फिल्म चर्चा में है अब जल्द ही इसे OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दिया जायेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहले इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जा रहा था लेकिन बाद में इसे OTT पर रिलीज़ करने का फैसला लिया गया। फिल्म में विक्की कौशल सहित कियारा अडवानी और भूमि पेडनेकर आपको मुख्य किरदारों में दिखेंगे। यह फिल्म डार्क कॉमेडी थीम पर बेस्ड है, फिल्म आपका भरपूर मनोरंजन करेगी। Govina Naam Mera (गोविंदा नाम मेरा) फिल्म 16 दिसम्बर को OTT प्लेटफार्म Disney Plus Hotstar पर रिलीज़ की जाएगी।

इंडिया प्रिडेटर: बीस्ट ऑफ बैंगलोर

इंडिया प्रिडेटर: बीस्ट ऑफ बैंगलोर यह एक थ्रिलर वेब सीरीज़ है, जो कि सत्य घटनाओं पर आधारित है। इससे पहले इस वेब सीरीज़ के 3 पार्ट भी आ चुके हैं, जो कि अलग अलग शहरों में हुई मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है।इस वेब सीरीज़ में दिखाया जायेगा कि किस प्रकार एक सीरियल किलर के डर से पूरा बैंगलोर ख़ौफ के साये में आ गया था। यह वेब सीरीज़ आपका दिल दहला देने वाली है। Indian Predator: Beast of Bangalore वेब सीरीज़ को आप 16 दिसम्बर से OTT प्लेटफार्म Netflix पर देख सकते हैं।

420 आईपीसी

420 आईपीसी फिल्म भी इस हफ्ते आपका मनोरंजन करने के लिए एकदम तैयार है। यह फिल्म 2021 में सिनेमाघरों में आई थी, अब इसे OTT पर रिलीज़ किया जा रहा है। फिल्म में विनय पाठक, रनवीर शोरे, रोहन महरा जैसे दिग्गज कलाकार हैं। फिल्म में, Chartered Accountant बंसी केसवानी जिसका किरदार विनय पाठक निभा रहे हैं पर धोकेबाज़ी का आरोप लगता है, जिससे वह मुक्त होना चाहते है। क्या वह अपने ऊपर लगे आरोपों को धो पाएंगे ? इसके लिए आपको 17 दिसंबर को ZEE 5 पर इस फिल्म को देखना होगा।

नेशनल ट्रेजर : एज ऑफ हिस्ट्री

‘नेशनल ट्रेजर : एज ऑफ हिस्ट्री एक मिस्ट्री तथा ड्रामा से परिपूर्ण हॉलीवुड वेब सीरीज़ है। जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है इस वेब सीरीज़ में कुछ हिस्टोरियन आपस में मिलकर खज़ाने की खोज में निकलते है, जिसके लिए उन्हें कई प्रकार की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। देखने वाली बात यह होगी कि क्या वह इस ख़जाने को ढूंढ पाएंगे या नहीं ? National Treasure: Edge of History को आप 14 दिसम्बर से OTT प्लेटफार्म Disney Plus Hotstar पर देख सकते हैं।

Δ