यह भी पढ़े :- इस बार Redmi Note सीरीज़ में केवल कुछ मॉडल ही होंगे लॉन्च, जानें क्या है कारण दूसरी ओर POCO X5 5G स्मार्टफोन को भी हाल ही में China के 3C और IMDA सर्टिफिकेशन वेबसाइटों पर स्पॉट किया गया है। POCO X5 5G, मिड रेंज फोन POCO X4 का सक्सेसर है और इसे 3C सर्टिफिकेशन के दौरान 22101320C मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। इसमें भी अपने प्रेडेसर की तरह 67W का बैटरी सपोर्ट मिलेगा। IMDA सर्टिफिकेशन में फोन से संबंधित कोई भी जानकरी सामने नहीं आई है। साथ ही FCC वेबसाइट पर भी इस फ़ोन को देखा गया है, जिससे एक तरफ आसार ये भी हैं कि ये फ़ोन Poco X5 ही हो। यह भी पढ़े :- Vivo X90 सीरीज़ की लॉन्च डेट लीक: Snapdragon 8 Gen 2 के साथ अगले महीने होगा लॉन्च

POCO X5 5G स्पेसिफिकेशन

FCC लिस्टिंग से पता चला है कि POCO X5 5G, 5000mAh बैटरी से पैक मिलेगा, जिसके साथ 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की संभावना है। फोन में कई 5G बैंड्स भी मिलेंगे जिनमें n5, n7, n38, n41, n77 और n78 शामिल होंगे। फोन संभवतः एंड्रॉयड 13 सॉफ्टवेयर पर आधारित MIUI 14 पर काम करेगा। लिस्टिंग के मुताबिक इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 778G+ SoC होगा और साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ IPS LCD डिस्प्ले भी मिलेगी।   POCO X5 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल हो सकते हैं। सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा मिलने की संभावना है। फोन में 8GB RAM और 128GB तक की स्टोरेज मिल सकती है। इसके अलावा साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ एक माइक्रोएसडी स्लॉट आने के भी कयास लगाए जा रहे हैं।

Δ