ये पढ़ें: Airtel प्रीपेड प्लान, जिनके साथ Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा

Linked device फ़ीचर और एक ही नंबर से दो फोनों पर WhatsApp लॉग-इन करने वाले फ़ीचर में क्या अंतर है ?

फिलहाल मौजूद Linked devices फ़ीचर को आप अपने WhatsApp अकाउंट की सेटिंग्स में जाकर इस्तेमाल कर सकते हैं और इससे आप अपने लैपटॉप या टैबलेट जैसे डिवाइस में अपना WhatsApp खोल सकते हैं। लेकिन अब ये जो नया फ़ीचर है, इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करके, दूसरे स्मार्टफोन में आये QR code के साथ इसे लिंक नहीं करना है, बल्कि आप दो अलग स्मार्टफोनों में एक ही नंबर के साथ WhatsApp में लॉग-इन कर सकते हैं और जो लोग दो स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए ये फ़ीचर बहुत काम का है। इसके अलावा इस फ़ीचर के साथ एक और फ़ीचर भी आएगा, जिससे आप ये जान सकेंगे, आपने एक समय पर कितने डिवाइस में अपना WhatsApp अकाउंट खोला हुआ है और सुरक्षा (Security) के नज़रिये से ये भी काफी महत्वपूर्ण है। ये पढ़ें: अपने स्मार्टफोन पर Google एक्टिविटी को कैसे ऑटो-डिलीट करें ?

आइये अब जानते हैं कि एक WhatsApp नंबर को दो स्मार्टफोनों पर कैसे चलाएं ?

इसके लिए आपको सबसे पहले आपको WhatsApp के बीटा वर्ज़न में साइन-इन करना होगा। इसके लिए Google Play Store में जाकर WhatsApp सर्च करें और उसे टैप करें। अब नीचे बीटा प्रोग्राम (Beta Program) का विकल्प आएगा, तो आप इसमें साइन-अप कर सकते हैं, अगर “Beta program is full” लिखा दिखाई देता है, तो आपको समय समय पर इसके खाली होने का इंतज़ार करना होगा। लेकिन अगर आप साइन-अप करने में सफल होते हैं, तो केवल नीचे लिखे आसान स्टेप्स के साथ दो स्मार्टफोनों पर अपना एक WhatsApp नंबर से लॉग-इन कर सकते हैं।

एक फ़ोन में तो आपका WhatsApp लॉग-इन है ही, जिस दूसरे स्मार्टफोन में WhatsApp खोलना चाहते हैं, उसमें ऐप को डाउनलोड करें। अब लॉग-इन करके, ऊपर दायीं तरग मौजूद तीन डॉट्स पर क्लिक करें। अब इसमें “Link a device” का विकल्प चुनें। अब इस फ़ोन से प्राइमरी फ़ोन पर आये कोड को स्कैन करें। बस आपका अकाउंट लॉग-इन हो जायेगा।

Δ